ये पढ़ें: 2022 में आपसे मुलाक़ात करने आ रहे हैं ये ज़बरदस्त स्मार्टफोन Xiaomi ने ये स्मार्टफोन आज चीन में लॉन्च किये हैं, बाकी देशों में अभी इनके लॉन्च होने में समय है। हालांकि भारत में कंपनी जल्दी ही Xiaomi 11i HyperCharge को लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल इन स्मार्टफोनों की पूरी डिटेल पर एक नज़र डालते हैं।
Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro की कीमतें और उपलब्धता
Xiaomi 12 Pro
8GB रैम के 128GB स्टोरेज – 4699 युआन (लगभग 55,000 रूपए)8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज – 4999 युआन (लगभग 59,000 रूपए)12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज – 5399 युआन (लगभग 63,000 रूपए)
Xiaomi 12
8GB रैम के 128GB स्टोरेज – 3699 युआन (लगभग 43,000 रूपए)8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज – 3999 युआन (लगभग 47,000 रूपए)12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज – 4399 युआन (लगभग 51,500 रूपए)
Xiaomi 12 और 12 Pro के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 12 में आपको 6.28 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। फ़ोन में 1100 निट्स ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इस पर आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी सुरक्षा के लिए मिलता है। वहीँ Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच की क्वाड एचडी+ E5 AMOLED LTPO डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1500 निट्स ब्राइटनेस के साथ मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोनों की डिस्प्ले को DisplayMate द्वारा A+ रेटिंग भी दी है। Xiaomi 12 और 12 Pro दोनों में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, लेकिन इनके फीचरों में अंतर हैं। Xiaomi 12 में 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफ़ोटो कैमरा, रियर पैनल पर मौजूद हैं। जबकि Xiaomi 12 Pro में ये तीनों ही रियर कैमरे 50 मेगापिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ दिए गए हैं। Xiaomi 12 में 20MP का और और Pro वैरिएंट में 32MP मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर आपको मिलेगा। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोनों में आपको ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ 8GB की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। दोनों फोनों में Xiaomi की नयी MIUI 13 के साथ Android 12 सॉफ्टवेयर मिलेगा, जिसमें कई नए फ़ीचर मौजूद हैं। दोनों ही स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आते हैं। ये पढ़ें: 2021 में लॉन्च हुए ये बेहतरीन पैसा वसूल डिवाइस; नए साल पर किसी ख़ास को कर सकते हैं गिफ्ट इनके अलावा 12 में 4,500mAh की बैटरी, 67W फ़ास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी। जबकि Xiaomi के 12 Pro 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ प्रस्तुत किया गया है। इसमें केवल थोड़ी-से बड़ी 4600mAh की बैटरी है। फिलहाल इनके भारत में आने की कोई खबर नहीं हैं और अगर ये जल्दी आते भी हैं, तो Xiaomi के इतिहास को देखते हुए, इनके रिब्रांडेड वर्ज़न आना संभव है।
Δ