Xiaomi 11T Pro को कंपनी ने आज भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया है। Xiaomi की तरफ से ये इस साल का भारत में पहला प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ‘Hyperphone’ के नाम से प्रमोट कर रही है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में लॉन्च किया जा चुका है और अब लगभग 4 महीने बाद ये भारत में दाखिल हुआ है। फ़ोन में काफी हाई-एन्ड स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, जिनमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग, AMOLED 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 888 चिपसेट, 108MP प्राइमरी कैमरा, तीनों कैमरों में HDR10+ सपोर्ट इत्यादि। इसकी सेल भी आज ही से शुरू हो रही है। ये पढ़ें: भारत में Realme 9 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन Realme 9i लॉन्च हुआ

Xiaomi 11T Pro की कीमतें और उपलब्धता

8GB RAM+128GB – 39,999 रूपए। 8GB +256GB – 41,999 रूपए। 12GB+256GB – 43,999 रूपए।

Xiaomi 11T Pro स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 11T Pro में ख़ास फ़ीचर हैं 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Harman Kardonn द्वारा ट्यून किये हुए ड्यूल स्पीकर। ये स्मार्टफोन Xiaomi 11i HyperCharge के बाद, भारत में 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला दूसरा स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 0 से 100% तक इस फ़ोन की बैटरी भी मात्र 17 मिनट में चार्ज हो जाती है। साथ ही इसमें आपको फ्लैगशिप चिपसेट के साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले आएगी। इस फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आने वाली स्क्रीन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा भी है। इसके अलावा इसमें HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट भी है फ़ोन Qualcomm के पिछले साल वाले Snapdragon 888 चिपसेट पर काम करता है, जो 5nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसके अलावा इसमें आपको Android 12 पर MIUI 12.5 इन्हैंस्ड एडिशन स्किन दी गयी है। कैमरा की बात करें तो, फ्रंट पर पंच-होल कटआउट 16MP का कैमरा आएगा। वहीँ रियर पैनल मॉड्यूल में तीन कैमरे हैं। इनमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का टेलीमैक्रो सेंसर शामिल होगा। तीनों कैमरों में HDR10+ सपोर्ट है और साथ में अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 50 से ज़्यादा डायरेक्टर मोड भी हैं। ये पढ़ें: 30,000 से भी कम में लॉन्च हुआ लैपटॉप Infinix INBook X2, वर्क फ्रॉम होम के लिए बन सकता है अच्छा विकल्प Xiaomi 11T Pro के अंदर आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए बॉक्स में आपको 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा। अन्य फीचरों में 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, USB Type-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम स्लॉट, इत्यादि शामिल होंगे।

Δ