Xiaomi 11T Pro और 11T स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 11T और 11T Pro में कई फ़ीचर एक जैसे ही हैं, इन दोनों के डिज़ाइन भी काफी हद तक समान ही हैं। दोनों में 204 ग्राम वज़न है और दोनों का माप (मेज़रमेंट) भी एक ही है। 11T और 11T Pro में 6.67- इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ फिट की गयी है। इन दोनों में एक True Display नाम का फ़ीचर भी है जिसे इनेबल करने पर फ़ोन के आस-पास की स्थिति के अनुसार ये खुद कलर टेम्परेचर को एडजस्ट कर लेते हैं। ये पढ़ें: Redmi G 2021- नया गेमिंग लैपटॉप इस दिन होगा लॉन्च; सामने आया टीज़र दोनों में ही 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और उसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा एंगल लेंस व 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इनमें आपको 16MP का सेल्फी कैमरा आगे पंच-होल डिस्प्ले में मिलेगा। दोनों में बड़ी 5000mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और चिपसेट को लेकर इन दोनों स्मार्टफोनों में काफी अंतर देखने को मिला। एक तरफ Xiaomi 11T Pro में Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट है जो 12GB तक की LPDDR5 RAM, और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ काम करेगा। जबकि Xiaomi 11T में MediaTek का Dimensity 1200 चिप है, जो 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आएगा। 11T Pro में 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो इसकी 5000mAh की बैटरी को मात्र 17 मिनटों में 0 से 100% तक लेकर जाता है। वहीँ दूसरी तरफ Xiaomi 11T में 67W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक है।
Xiaomi 11 Lite 5G NE स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 11 Lite 5G NE (New Edition), Mi 11 Lite 5G का ही अपग्रेडेड वर्ज़न है। इसमें 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। पावर के लिए Qualcomm का नया मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 778G, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ दिया गया है। इसमें आपको 4,250mAh की बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरे हैं, लेकिन मुख्य कैमरा 64MP का है। इसके अलावा तीनों ही स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.2, X-axis लीनियर वाइब्रेशन मोटर, ड्यूल स्पीकर, USB Type-C पोर्ट, 5G सपोर्ट, Android 11 पर MIUI 12.5 स्किन जैसे फ़ीचरों के साथ आएंगे। ये पढ़ें:
कीमतें और उपलब्धता
Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11T और 11 Lite 5G NE फिलहाल यूरोप के कुछ देशों में उपलब्ध होंगे। आसार हैं कि ये अन्य देशों में भी जल्दी ही दस्तक देंगे।
Δ