ये पढ़ें: Elon Musk Vs Twitter: Twitter के नए बॉस बने Elon Musk के फैसलों का Twitter कर्मचारियों व यूज़र पर पड़ेगा क्या असर ?
पहले जहां Blue सब्सक्रिप्शन केवल सेलिब्रिटी यानि नामचीन व्यक्ति ही ले सकते थे, वहीँ अब Blue Subscription सभी Twitter यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि अभी इस Twitter Blue Subscription को केवल iPhone और वेब प्लेटफॉर्म यानि लैपटॉप / डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए ही टेस्ट किया जा रहा है। कुछ समय में Android यूज़र्स के लिए भी ये उपलब्ध होगा। लेकिन जहां वेब प्लेटफॉर्म के लिए Blue सब्सक्रिप्शन की कीमत 8 डॉलर है, वहीँ iPhone यूज़र्स को इसके लिए 11 डॉलर (लगभग 900 रूपए) की कीमत अदा करनी होगी। दरअसल, ये 30 प्रतिशत शुल्क Apple ऐप स्टोर को भगतां करने वाले ऐप डेवेलपर्स के लिए।
अब अगर ऐप स्टोर फीस या शुल्क देनी है, तो आसार हैं कि Android यूज़र्स के लिए भी इसकी कीमत थोड़ी ज़्यादा ही होगी।
Twitter के अनुसार जो उपयोगकर्ता Blue badge चाहते हैं, उन्हें अपने फ़ोन नंबर द्वारा वेरिफिकेशन करानी होगी। फ़ोन नंबर द्वारा वेरिफिकेशन कराना इसीलिए अनिवार्य किया गया है, क्योंकि पिछली बार कई स्पैम और फेक प्रोफाइल वालों ने Blue सब्सक्रिप्शन लिया था। इस Blue Badge के साथ आपको ट्विटर के सभी नए फीचरों का अर्ली एक्सेस, 50% कंक विज्ञापनों के साथ कंटेंट देखना और लम्बे पोस्ट करने का अवसर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। .
पिछली बार लोगों ने प्रोफाइल पिक्चर और नामों को बदलकर भी वेरिफिकेशन प्राप्त किया था। लेकिन इस बार Blue Tick सब्सक्रिप्शन पाने वाले लोग यदि नाम या प्रोफाइल फोटो बदलते हैं, तो जब तक उनका अकाउंट वेरीफाई नहीं होता, वो Blue Tick उनके अकाउंट से हट जायेगा और वेरिफिकेशन पूरे होते ही, Blue Badge वापस आ जायेगा।
Δ