ये पढ़ें: Moto G71 5G रिव्यु: एक मिड-रेंज एंड्राइड फ़ोन, लेकिन क्या रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए काफी है?
Moto Edge 30 Pro की लीक हुई कीमत
टिपस्टर योगेश ब्रार के साथ 91Mobiles द्वारा सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार 25 फरवरी 2022 को Moto Edge 30 Pro भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बॉक्स की एमआरपी 55,999 रूपए है, जबकि भारत में इसकी सेल 49,999 रूपए में होगी। साथ ही ये भी बताया गया है कि कुछ बैंक ऑफरों के साथ आप इसे मात्र 44,999 रूपए में खरीद पाएंगे। अगर ये सही हुआ तो इस लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट के साथ ये सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। जैसे कि हमने बताया, ये फ़ोन चीन में लॉन्च हो चुके Moto Edge X30 का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसके बेस मॉडल 8/128GB को चीन में 3199 युआन (लगभग 38,000 रूपए) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया। वहीँ Edge X30 के 8/256GB मॉडल की कीमत 3,399 युआन (लगभग 40,000 रूपए) और 12/256GB मॉडल की कीमत 3599 युआन (लगभग 43,000 रूपए) है। ये पढ़ें: Moto G31 रिव्यु: क्या आपको ये किफ़ायती फ़ोन ख़रीदना चाहिए ?
Moto Edge 30 Pro स्पेसिफिकेशन
पहले लीक हो चुकी रिपोर्टों के अनुसार, Moto Edge 30 Pro चीन में दिसंबर में लॉन्च किये गए Moto Edge X30 का ही ग्लोबल रूपांतरण है। इसी के आधार पर, फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 1 तो मिलेगा ही, साथ में 12GB तक की LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज आपके परफॉरमेंस को और बूस्ट करने के लिए यहां दी जा सकती है। Moto Edge 30 Pro में आपको 50MP के मुख्य कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। साथ ही सेल्फी के लिए इस फ्लैगशिप फ़ोन में 60MP का सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फ़ोन में 6.7 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले आएगी और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट आपको इसमें मिल सकता है। साथ ही फ़ोन में HDR10+ सपोर्ट भी आने के आसार हैं। इस स्मार्टफोन में Android 12 आधारित MyUX स्किन होगी। इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 68W Turbo चार्ज के साथ मिलने की सम्भावना है। अब अगर ये खबर सही है, तो इस 45,000 से 50,000 की कीमत में ये सबसे बेहतर फ़ोन के रूप में भारत में आ सकता है। साथ ही Samsung Galaxy S22 सीरीज़ के बाद, ये दूसरा स्मार्टफोन है, जो इस चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होगा और बेस वैरिएंट Galaxy S22 से सीधी टक्कर लेगा, जो 72,999 रूपए की कीमत पर भारत में उपलब्ध है। अब देखना ये है कि कंपनी इसे भारत में किस कीमत पर लेकर आती है।
Δ