Samsung ने Galaxy M12 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ सिर्फ 10,999 रुपए की कीमत में पेश किया है जबकि टॉप वैरिएंट 13,499 रुपए की कीमत में लांच किया गया है। तो क्या इस कीमत के साथ Galaxy M12 इंडियन यूजर के लिए वैल्यू फॉर मनी साबित होगी? क्या यह शाओमी और रियलमी को कड़ी टक्कर देती है? चलिए नज़र डालते है Samsung Galaxy M12 के डिटेल्ड रिव्यु पर:
Samsung Galaxy M12 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M12 रिव्यु: बॉक्स कंटेंट
Galaxy M12 को स्टैण्डर्ड बॉक्स में ही बिक्री के लिए पेश किया है। बॉक्स में सबसे ऊपर आपको हैंडसेट रखा दिखाई देता है और इसके अलावा मिलते है:
चार्जिंग एडाप्टर एंड केबल सिम इजेक्टर टूल क्विक स्टार्ट गाइड यूजर मैन्युअल वार्रेंटी कार्ड
बॉक्स में अब सैमसंग ने केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर नहीं दिया है।
Samsung Galaxy M12 रिव्यु: डिजाईन एंड बिल्ड क्वालिटी
चलिए बात करते है डिवाइस के डिजाईन की तो सैमसंग के अन्य फ़ोनों की ही तरह Galaxy M12 में भी आपको अच्छा डिजाईन दिया गया है। ड्यूल टोन बेक पैनल के साथ आपको नीचे की तरफ सैमसंग ही ब्रांडिंग दी गयी है जो मैट-फिनिश के साथ मिलता है।
Samsung ने प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है जो लेटेस्ट रेंड के अनुरूप तो नहीं है लेकिन लुक्स और इन-हैण्ड फील के लिए डिवाइस को पूरे नंबर मिल सकते है। फोन के रियर साइड आपको स्क्वायर शेप में क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है और यह थोडा सा उठा हुआ है।
फिंगरप्रिंट सेंसर पॉवर बटन के साथ दिया गया है जो काफी तेज़ और सटीक है। इसके अलावा फेस अनलॉक का भी फीचर यहाँ मिलता है। वॉल्यूम बटन आपको अच्छी फीडबैक तो मिलती है लेकिन इस्तेमाल के लिए यहाँ थोडा आदत डालने वाली बात दिखाई देती है। सामने की तरफ थोड़े से मोटे बेज़ेल से साथ उपर की तरफ वाटर ड्राप नौच दी गयी है। 6,000mAh की बड़ी बैटरी की वजह से डिवाइस का वजन 221 ग्राम होता है लेकिन वेट-डिस्ट्रीब्यूशन इतना अच्छा है की हाथ में लेकर Galaxy M12 भारी नहीं लगती है।
Samsung Galaxy M12 रिव्यु: डिस्प्ले
Galaxy M12 में आपको हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। 6.5-इंच की बड़ी डिस्प्ले HD+ रेज़ोलुशन के साथ आती है। यहाँ FHD+ देखने को नहीं मिलती है जो शाओमी और रियलमी अपनी मिड रेंज डिवाइसों में हाई रिफ्रेश रेट के साथ पेश करती है। रिव्यु के सम्स्य टेस्टिंग में हमको एप्लीकेशन या होम स्क्रीन स्विच करने पर मामूली सा लेग कभी कभार देते को मिलता है। कुछ सेगमेंट पर कंपनी ने रिफ्रेश रेट 60Hz पर भी लॉक किया हुआ है। अगर कीमत को देखे तो Galaxy M12 की डिस्प्ले काफी अच्छी कही जा सकती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस भी काफी है लेकिन FHD+ पैनल न होने की वजह से आपको शार्प इमेज के कमी दिखती है।सैमसंग की AMOLED को इस्तेमाल करने के बाद TFT या LCD स्क्रीन का इस्तेमाल करने पर आपको डिस्प्ले थोडा कम अच्छी नज़र आती है।
Samsung Galaxy M12 रिव्यु: कैमरा आउटपुट
Galaxy M12 में पीछे की तरफ लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ आपको 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गये है। बजट फोन होने के साथ क्वैड कैमरा सेटअप आपको संतोषजनक इमेज से बेहतर आउटपुट देता है। लो लाइट में आपको नाईट मोड की कमी जरुर खलेगी। प्रॉपर लाइटिंग में आपको थोडा बेहतर डिटेल्स मिलती है। सैमसंग की यह डिवाइस आपको थोडा सा वार्म टोन के साथ इमेज कैप्चर करती है।
फ़ोटोज़ आपको निराश नहीं करेंगे लेकिन हम फोकस स्पीड और बेहतर होने की उम्मीद कर सकते है। 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर एवरेज इमेज आउटपुट देता है और बाकि दोनों लेंस के आउटपुट के बारे में लिखने के लिए कुछ खास नहीं है। अल्ट्रा -वाइड लेंस के आउटपुट में एज थोडा से बेंड होती है और मैक्रो लेंस में डिटेल्स कम मिलती है।
Samsung Galaxy M12 रिव्यु: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर
अगर आप कीमत को देखते हुए डिवाइस के परफॉरमेंस को परखते है तो Galaxy M12 आपको अच्छा लगेगा। लेटेस्ट M-सीरीज फोन में आपको Exynos 850 चिपसेट देखने को मिलती है जो कंपनी की 8nm चिपसेट है। 4GB LPDDR रैम और 64GB स्टोरेज के साथ फोन में आपको माइक्रोSD कार्ड स्लॉट भी दिया है जो 1TB तक कार्ड को सपोर्ट करता है। डेली यूज़ में डिवाइस का परफॉरमेंस कीमत के हिसाब से एवरेज कहा जायेगा। हमको कभी कभी एप्लीकेशन स्विच में लेग देखने को मितला है पर नार्मल यूज़ एवरेज से बेहतर कहा जा सकता है।
गेमिंग के मामले में डिवाइस लो सेटिंग पर आपको कोई ख़ास दिक्कत नहीं देती है। बेंचमार्क स्कोर की बात करे तो Geekbench 5 टेस्ट में Galaxy M12 171 और 1004 स्कोर प्राप्त करती है। Galaxy M12 में सॉफ्टवेर के तौर पर आपको एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 स्किन मिलती है। सैमसंग ने Galaxy M12 के लिए सॉफ्टवेयर थोडा ऑप्टिमाइज़ भी किया है और इसी वजह से आपको कुछ फीचर देखने को नहीं मिलते है जैसे सैमसंग पे, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, बिल्ट इन रिकॉर्डर आदि।
Samsung Galaxy M12 रिव्यु: बैटरी
फोन में कंपनी ने 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। Exynos 850 चिपसेट और HD+ रेज़ोलुशन के स्थ आपको आसानी से एक एक दिन से ज्यादा का बैकअप मिल जाता है। फोन के साथ चार्जिंग के लिए 15W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो 2 घंटे से ज्यादा समय में डिवाइस को फुल चार्ज करता है।
Samsung Galaxy M12 रिव्यु: वर्डिक्ट
Galaxy M12 में आपको सैमसंग ब्रांडिंग, 90Hz रिफ्रेश रेट, एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर और 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो इसकी सबसे बड़ी खूबियाँ भी साबित होती है। Samsung Galaxy M12 एक अच्छा बजट ऑप्शन साबित होता है। Exynos चिपसेट इस कीमत पर अन्य ऑप्शनों से तुलना में संतोषजनक परफॉरमेंस वाली डिवाइस साबित होता है। खूबियाँ
लम्बा बैटरी बैकअप अच्छा डिजाईन सॉफ्टवेयर
कमियाँ
HD+ रेज़ोलुशन ड्यूल बैंड WiFi ना होना
Δ