कथित तौर पर JioBook को BIS सर्टिफिकेशन के दौरान सर्वप्रथम टिपस्टर मुकुल शर्मा (stufflisting) द्वारा देखा गया। उनके अनुसार यहां इसके तीन इंटरनल मॉडल रजिस्टर थे – NB1118QMW, NB1148QMW, and NB1112MM। अगर ये सही है तो ये लैपटॉप तीन मॉडलों में लॉन्च होगा। इसके अलावा अन्य रिपोर्ट कहती हैं कि ये लैपटॉप 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें पावर देने के लिए कंपनी Snapdragon 665 चिपसेट के साथ 4GB की LPDDR4x RAM, और 64GB इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा या फिर लॉन्च की तारीख़ सामने नहीं आयी है।
JioBook में मिल सकते हैं ये फ़ीचर
JioBook के क्या स्पेसिफिकेशन होंगें ये तो इस लीक में पता नहीं चलता, लेकिन पहले से जो अफवाहें मौजूद हैं उनके अनुसार इस किफ़ायती लैपटॉप में आपको थोड़े मोटे बेज़ेल और उनके बीच में HD (1366×768 पिक्सल) डिस्प्ले मिल सकते हैं। इसके अलावा Qualcomm का किफ़ायती चिपसेट Snapdragon 665, और इसके साथ Snapdragon X12 4G मॉडम इसके परफॉरमेंस का दायित्व संभालेंगे। साथ ही 4GB की LPDDR4x RAM और 64GB तक की eMMC स्टोरेज मौजूद हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक मिनी HDMI कनेक्टर, ड्यूल-बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ सपोर्ट भी आपको इसमें मिलेंगे। Jio आपको इस नए लैपटॉप में कुछ पहले से इंस्टॉल हुई एप्लीकेशन भी ऑफर करेगा जिनमें Microsoft Teams, Microsoft Edge, Microsoft Office, JioStore, JioMeet और JioPages सम्मिलित हो सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली से ठीक पहले जब कंपनी ने JioPhone Next को उपलब्ध करवाने का दावा किया है, तभी JioBook को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस बजट फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और कीमतों का अंदाज़ा तो काफी हद तक है, लेकिन JioBook लैपटॉप अभी भी एक सरप्राइज़ ही है, जिसकी कीमतों का कोई अंदेशा अभी नहीं है।
Δ