जहां कंपनी एक के बाद एक ट्विटर पोस्ट करके इन स्मार्टफोनों के टीज़र देते हुए इन्हें प्रमोट कर रही है, वहीँ प्रचलित टिपस्टर पारस गुगलानी ने इनमें से एक की कीमतों का खुलासा करके, लोगों के बीच Redmi Note 12 सीरीज़ की चर्चा और बढ़ा दी है। ये पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ 60MP फ्रंट कैमरा वाला, Infinix Zero 20, जानिए कीमत और फीचर्स
Redmi Note 12 Pro+ की कीमतें (लीक के अनुसार)
पारस गुगलानी (Paras Guglani) ने नोट 12 Pro+ के तीन स्टोरेज वैरिएंटों की कीमतें लीक की हैं। उन्होंने इन सभी मॉडलों के दामों को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट जारी किया है, जिसमें कीमतों के साथ साथ बैंक ऑफरों की भी जानकारी दी गयी है। उनके इस ट्वीट के अनुसार Note 12 Pro+ के स्टोरेज मॉडलों की कीमतें ये होंगी –
6+128GB – 24,999 रूपए 8+256GB – 26,999 रूपए 12+256GB – 28,999 रूपए।
इस ट्वीट में ये भी लिखा है कि भारत में इसकी सेल 11 जनवरी 2023 से शुरू होगी। अब जैसे कि हमने पहले बताया कि ये Note 12 सीरीज़ का हाई-एन्ड वैरिएंट है, तो ज़ाहिर है कि बाकी दोनों स्मार्टफोनों Redmi Note 12 Pro और Note 12 5G की शुरूआती कीमतें भी 20,000 से कम ही होगी। ये पढ़ें: OnePlus 11 की लॉन्च डेट सामने आयी, OnePlus Buds Pro 2 भी होंगे लॉन्च
Redmi Note 12 Pro+ स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले, डॉल्बी विज़न और HDR 10+ सपोर्ट के साथ मौजूद है। स्क्रीन में 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में Dimensity 1080 चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है। फ़ोन में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा है, जो इसका मुख्य फ़ीचर है। हालांकि इस सेंसर में कंपनी ने Sony का नहीं, बल्कि Samsung का HMX सेंसर इस्तेमाल किया है। इसके अलावा यहां 5000mAh की बैटरी के साथ आपको 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। अच्छी बात ये है कि ये फ़ास्ट चार्जर आपको फ़ोन के साथ ही मिलेगा।
Δ