ये पढ़ें: अप्रैल 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

कीमतें और उपलब्धता

Realme C31 दो स्टोरेज विकल्पों में 6 अप्रैल से सेल के लिए Flipkart, realme.com और ऑफलाइन स्टोरों पर उपलब्ध होगा। फ़ोन में हरे और सिल्वर रंग के विकल्प आते हैं।

3/32GB – 8,999 रूपए। 4/64GB – 9,999 रूपए।

Realme C31 स्पेसिफिकेशन

Realme के इस बजट फ़ोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें मुख्य कैमरा 13MP का है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का ब्लैक एंड वाइट लेंस भी इस सेटअप में शामिल हैं। सामने की तरफ वॉटरड्रॉप 5MP का सेंसर फिट किया गया है, जिसे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पढ़ें: Reliance Jio ने Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किये नए प्लान – अब फ्री में देख सकेंगे IPL 2022 मैच Realme C31 में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है और ये बेसिक 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही आएगी। फ़ोन में थोड़े से मोटे बेज़ेल हैं और स्क्रीन पर कोई प्रोटेक्शन भी नहीं है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग के साथ यहां दी गयी है। फ़ोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक भी मौजूद है। इसके अलावा आपको इसमें Android 11 पर Realme UI R स्किन मिलती है।

Δ