कीमतें और उपलब्धता

Xiaomi के POCO X3 GT को काले (Stargaze Black), सफ़ेद (Cloud White), और नील (Wave Blue) रंग के विकल्पों में ख़रीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज वैरिएंट आपको मिलेंगे –

8GB + 128GB वर्ज़न की कीमत $299 (लगभग 22,200 रूपए) है। 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत $329 (लगभग 24,500 रूपए) है।

ये भी पढ़ें: Poco M3 Pro 5G review (English) हालांकि ये अभी दक्षिणपूर्वी एशिया, मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में उपलब्ध होगा। कोई निश्चित तारीख़ अभी कंपनी की तरफ से बताना बाकी है। लेकिन भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर फ़िलहाल कोई चर्चा नहीं है।

POCO X3 GT स्पेसिफिकेशन

POCO X3 GT का डिज़ाइन Redmi Note 10 Pro 5G से थोड़ा अलग है। इसमें सामने की तरफ 6.6-इंच डिस्प्ले ने जगह ली हुई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। लेकिन ये भी LCD IPS डिस्प्ले है, AMOLED नहीं। इसके अलावा यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी डिस्प्ले के साथ है, जिसे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फ़ोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर है, जिसके साथ 8GB की LPDDR4X रैम और 128GB/ 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए आप POCO X3 GT का ट्रिपल रियर कैमरा इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (f/1.79 अपर्चर), 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (f/2.2 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस ( f/2.4 अपर्चर) शामिल है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और साथ में Xiaomi का 67W फ़ास्ट चार्जर आपको बॉक्स में मिलेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड में एज पर जगह दी गयी है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में आप इसमें मौजूद 5G सपोर्ट, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Δ