Chatgpt Ai
ये पढ़ें: 2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in December 2022) ChatGPT क्या है ? ChatGPT एक चैटबॉट है, जिस पर आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, और ये AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) के द्वारा आपको सही जवाब देगा। कंपनी का कहना है कि कोई भी यूज़र इस चैटबॉट से टेक्निकल या अन्य किसी भी तरह का प्रश्न पूछ सकता है। ChatGPT एक नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग मॉडल है, जिसे काफी ज़्यादा डाटा के साथ इंसानों की तरह बात करने के अनुसार ही तैयार किया गया है। इस पर आप एक वर्चुअल असिस्टेंट से इंसानों जैसे जवाब की अपेक्षा कर सकते हैं। ChatGPT कोड्स (codes) भी लिख और रिव्यु कर सकता है, जिनके साथ आप इससे गणित (maths) के भी मुश्किल सवाल सुलझा सकते हैं। लेकिन फिर भी ये एक ऐप ही है, और इसकी भी कुछ सीमाएं हैं और फिलहाल ये टेस्टिंग में है। ChatGPT के इंटरनेट पर वायरल होने के साथ ही, ये खबरें भी आ रही हैं कि ये Google Search की भी जगह ले सकता है, क्योंकि इससे पूछे गए सवालों या कोई भी अन्य बात का ये ज़्यादा सटीक उत्तर देने में सक्षम है। Google, Alexa, Siri ये सभी AI द्वारा संचालित ऐप्स ही हैं, लेकिन उतनी सक्षम भी नहीं हैं, जितना इस ChatGPT को बताया जा रहा है। अब ये कितना सच होता है, ये तो आपको बाद में ही पता चलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज़मर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी और भी AI ऐप्स या चैटबॉट हैं, जो ChatGPT की तरह काम करते हैं। इन ऐप्स पर आप लव लाइफ, कॉलेज असाइनमेंट से लेकर टेक्नोलॉजी सम्बन्धी कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और ये वर्चुअल असिस्टेंट आपको इंसानों की तरह ही सटीक और जल्दी जवाब देने में सक्षम हैं। लेकिन ये ChatGPT जितने एडवांस्ड नहीं हैं, हालांकि आपके पर्सनल असिस्टेंट या स्कूल के काम में मदद करने के अनुसार फिर भी काफी अच्छी हैं। ये पढ़ें: आपके मनोरंजन के लिए Netflix ने रोलआउट किये 7 नए मोबाइल गेम...