Oppo Reno 7 सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता
आने वाली Reno 7 सीरीज़ का लॉन्च 4 फरवरी को है। इन स्मार्टफोनों को आप Flipkart से खरीद सकते हैं। इनकी अर्ली सेल 5 फरवरी को होगी, जबकि पहली सेल 8 फरवरी को है। स्मार्टफोनों की कीमतों की बात करें तो, Oppo Reno 7 Pro के बेस वैरिएंट की कीमत 36-से-38 हज़ार रूपए के बीच होगी। इनकी कीमतों से सम्बंधित एक ट्वीट टिपस्टर Abhishek Yadav द्वारा साझा किया गया है। ये पढ़ें: Xiaomi 11T Pro 5G: खरीदें या ना खरीदें ? टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा की गयी लीक के अनुसार, Reno 7 Pro के 12GB RAM+256GB स्टोरेज मॉडल के भारतीय बॉक्स की कीमत 47,990 रूपए है। ये एमआरपी है, जो बॉक्स पर लिखी होती है। इसी के आधारपर इस फ़ोन के बेस वर्ज़न 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 36,000 रूपए से 38,000 रूपए के बीच आंकी रही जा रही है। उन्होंने ये भी ट्वीट में लिखा है कि इस फ़ोन में 10 5G बैंड होंगे। जबकि बेस वैरिएंट यानि Reno 7 की कीमत की शुरुआत लगभग 28,000 रूपए से हो सकती है। ये पढ़ें: Samsung Note फ़ोन का रिप्लेसमेंट, फरवरी में Galaxy Unpacked event में लॉन्च
Oppo Reno 7 Pro स्पेसिफिकेशन
सूत्रों के अनुसार, Oppo Reno 7 Pro में 6.55 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। फ़ोन में 920 निट्स ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने के आसार हैं। इसके अलावा आपको स्क्रीन में पंच-होल सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। डिस्प्ले के ऊपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलने की भी उम्मीद है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का हाई-रेज़ॉल्यूशन वाइड कैमरा होगा, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस भी यहां मिल सकता है। फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। Reno 7 Pro में MediaTek का चिपसेट ओक्टा कोर Dimensity 1200 Max, Mali G77 GPU के साथ आ सकता है। फ़ोन में 12GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज आपको मिलेगी। इसमें 4500mAh की बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। वैसे इसके प्रेडेसर Oppo Reno 6 Pro में भी 4500mAh बैटरी के साथ 65W SuperVOOC 2.0 चार्जिंग सपोर्ट ही है, तो कंपनी को सक्सेसर में बैटरी अपग्रेड देना चाहिए। इसके अलावा फ़ोन में आपको Type-C चार्जिंग पोर्ट ही मिलेगा। ये पढ़ें: 30,000 से भी कम में लॉन्च हुआ लैपटॉप Infinix INBook X2, वर्क फ्रॉम होम के लिए बन सकता है अच्छा विकल्प यहां हमने आपके साथ Reno 7 Pro की डिटेल साझा की हैं। इसके साथ कंपनी Reno 7 को भी लॉन्च कर सकती है। अधिक डिटेल के लिए हमें लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा। वैसे लॉन्च के नज़दीक आते-आते और भी लीक सम्भावना है, जो हम आपके साथ शेयर करते रहेंगे।
Δ