कीमतें और उपलब्धता
Oppo Reno 6 4G में केवल एक ही स्टोरेज विकल्प रिलीज़ किया गया है। फ़ोन में 8GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत IDR 5,199,000 (लगभग 27,000 रूपए) है। ये भी पढ़ें: Oppo Reno 6 5G रिव्यु: क्या 30K में खरीदना चाहिए?
Oppo Reno 6 4G स्पेसिफिकेशन
इस 4G वैरिएंट में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले आएगी। ये 90Hz की डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ यहां फिट की गयी है। साथ ही डिस्प्ले के फीचरों में 180Hz touch sampling rate और 600 nits ब्राइटनेस भी शामिल हैं। और फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए आपको यहां ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट दिया गया है। इसका साथ देने के लिए इसमें 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। आइये कैमरा सेक्शन की तरफ बढ़ते हैं, Reno 6 4G में चार रियर कैमरे पिछले पैनल पर विराजमान हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रोलेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। आगे की तरफ आपको पंच-होल डिज़ाइन के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है, जबकि इसके 5G वैरिएंट में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Reno 6 5G की तुलना में इसमें सॉफ्टवेयर उतना अच्छा नहीं है। यहां Android 11 के साथ ColorOS 11.1 स्किन मौजूद है। फ़ोन में 4310mAh की बैटरी आपको 50W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 ऑडियो जैक भी है, जो कि 5G वर्ज़न में आपको नहीं मिलता। ये भी पढ़ें: Oppo Reno 6Z MediaTek Dimensity 800U चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 6 4G में आने वाले अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचरों में ड्यूल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi 5 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC, USB Type-C स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।
Δ