ये पढ़ें: 20,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन सबसे पहली बात कि Nothing Phone (1) के रियर पैनल दी गयी लाइटिंग स्ट्रिप को 900 LED लाइटों की मदद से बनाया गया है और कंपनी ने इसे ‘Glyph Interface’ का नाम दिया है। प्रचलित यूट्यूबर MKBHD द्वारा इसकी एक वीडियो सामने आयी है,जहां से इस लाइटिंग स्ट्रिप के बारे में विस्तार से जानकारी मिली है।
Nothing Phone (1) का डिज़ाइन
सबसे पहले बात करते हैं, इस नए स्मार्टफोन के डिज़ाइन की, जो कि पिछली तरफ से आधा पारदर्शी है। इसमें आपको एक वायरलेस चार्जिंग कोइल साफ़ नज़र आती है। फ़ोन पर ड्यूल रियर कैमरा हैं और काफी बड़े हिस्से में अलग-अलग LED लाइट की स्ट्रिप हैं। सामने की तरफ काफी पतले बेज़ेलों के बीच एक बड़ी स्क्रीन है और पंच-होल सेल्फी कैमरा। इसके अलावा इसके बॉटम यानि निचले एज पर आपको एक स्पीकर ग्रिल, टाइप-सी पोर्ट और एक माइक्रोफोन नज़र आएगा। फ़ोन पर पिछली तरफ जो लाइटिंग स्ट्रिप मौजूद हैं, कंपनी ने उसे ग्लिफ इंटरफ़ेस (Glyph Interface) का नाम दिया है। इस इंटरफ़ेस के साथ आप काफी कुछ कर सकते हैं, जैसे रिंगटोन के अनुसार लाइटिंग सेट करना, बैटरी स्टेटस जानना, इत्यादि। ये पढ़ें: Samsung Galaxy F13 मात्र 10,999 रूपए की कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ
Glyph Interface क्या है ?
जैसे कि हमने पहले बताया, इस स्मार्टफोन में Glyph interface फ़ोन के रियर पैनल पर मौजूद 5 अलग-अलग लाइटिंग स्ट्रिप हैं, जो अलग अलग कार्यों के अनुसार ब्लिंक करती यानि चमकती हैं। सबसे अच्छी बात है कि Nothing Phone (1) की सेटिंग्स में जाकर आप ग्लिफ इंटरफ़ेस के विकल्प में इन लाइटिंग स्ट्रिप को कैसे चमकना चाहिए, ये अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। कौन-सी रिंगटोन है, अगर आपने कांटेक्ट रिंगटोन लगाई है, तो किसका फ़ोन आ रहा है, फ़ोन में बैटरी कितनी है, वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं, ये सब इस फ़ोन के पिछली तरफ मौजूद ये लाइटिंग स्ट्रिप ही आपको बता सकती है।
Glyph Interface के फ़ीचर
ब्राइटनेस – इस इंटरफ़ेस के साथ आप इन LED स्ट्रिप की ब्राइटनेस को भी सेट कर सकते हैं। फ़्लैश लाइट – ये लाइटिंग स्ट्रिप लो-लाइट में या रात में शूट करते समय, फ़्लैश लाइट का काम भी करती हैं और पूरी ब्राइटनेस के साथ चमकती हैं। बैटरी स्टेटस – फ़ोन में USB टाइप-सी के पास जो लाइटिंग स्ट्रिप है, वो बताता है कि फ़ोन कितना चार्ज है और एक डॉट है, जो चार्जिंग के समय जलती है। टाइमिंग सेट करना – आप सेटिंग्स में जाकर जिस समय एकांत चाहते हैं, उस समय के लिए इस Glyph Interface को बंद भी कर सकते हैं। वायरलेस चार्जिंग के बारे में जानकारी देना – अगर आप Nothing Phone (1) में वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फ़ोन में बीचों-बीच मौजूद कोइल के चारों तरफ की LED स्ट्रिप जल जाती है। Flip-to-Glyph फीचर – इस फ़ीचर का उपयोग आप तब कर सकते हैं, जब फ़ोन उल्टा रखा है और आपको लाइटिंग से पता चल जायेगा कि कोई कॉल या नोटिफिकेशन आया है।
रिकॉर्डिंग इंडिकेटर – फ़ोन में दायीं तरफ एक छोटी-सी LED लाइट है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय लाल रंग में जलती है और बताती है कि रिकॉर्डिंग जारी है। रिंगटोन सेट करना – फ़ोन में पहले से मौजूद रिंगटोन के लिए आप लाइटिंग भी सेट कर सकते हैं, कि किस रिंगटोन पर ये लाइट किस तरह जलें और मुख्य लोगों के लिए कांटेक्ट रिंगटोन सेट कर सकते हैं।
अब ये तो तय है कि Nothing Phone (1) काफी दिलचस्प होने वाला है। इसका ये Glyph interface की कई अच्छे फीचरों के साथ आ सकता है और उम्मीद है कि इसमें और भी कई फ़ीचर मौजूद हों, जिनके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। ये स्मार्टफोन 12 जुलाई को लॉन्च होने वाल है और हर बीतते दिन के साथ, फ़ोन से जुड़ी जो ही जानकारी आएगी, हम यहीं आप तक पहुंचाते रहेंगे।
Δ