आइये बढ़ते हैं, डिटेल की तरफ।
JioPhone 5G के फ़ीचर (अनुमानित)
JioPhone 5G में 6.5-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले होगी और इसमें बेज़ेल भी आपको थोड़े मोटे ही मिलेंगे। आपको JioPhone Next की तरह मोटे बेज़ेल नहीं, बल्कि आज के ट्रेंड के अनुसार स्लिम बेज़ेल मिलने के ही आसार हैं। और इनमें ऊपर के बेज़ेल में ही, सेल्फी कैमरा आएगा, जो 8 मेगापिक्सल का होगा। ये पढ़ें: OnePlus की इंडिया वेबसाइट पर दिखा OnePlus 10 Pro, ओपन सेल का समय आया सामने फ़ोन को पिछली तरफ से देखें, तो ये रिपोर्ट बताती हैं कि इस नए फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप आने के आसार हैं जिनमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकते हैं। इसमें आपको फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन पर 60fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग का फ़ीचर भी मिल सकता है। इसके अलावा, जैसे हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं, कि अगले JioPhone में Snapdragon 480 5G चिपसेट आएगा और साथ में X65 मॉडम भी होगा। इस फ़ोन में N3, N5, N28, N40, N78 5G बैंड मिलेंगे। इसके अलावा ये फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो कि नॉन-रिमूवेबल होगी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फ़ोन में 4GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलने के आसार हैं। बाकी फीचरों की बात करें तो, इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, USB-C पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और Android 11 पर Google और Jio का कस्टम स्किन मिलेगा। ये पढ़ें: [Exclusive] Realme 9 Pro और Pro+ के सभी खूबसूरत कलर वैरिएंट दिखाती हैं ये तस्वीरें
JioPhone 5G की कीमतें और उपलब्धता
अगर आप भी Jio के अगले स्मार्टफोन के लॉन्च के इंतज़ार में हैं, तो हम आपको बता दें कि JioPhone Next की ही तरह, ये डिवाइस भी अगली Reliance AGM, यानि लगभग जून 2022 में घोषित हो सकता। है जबकि इसकी सेल, लगभग नवंबर 2022 तक जा सकती है। ये अंदाज़ा इसलिए लगाया जा रहा है, क्योंकि JioPhone Next भी पिछले साल नवंबर में ही उपलब्ध हुआ। वहीँ कीमत की बात करें तो, रिपोर्ट के अनुसार इस नए JioPhone की कीमत भारत में ₹9,000 से ₹12,000 तक हो सकती है। हालांकि पिछले JioPhone के मुकाबले ये थोड़ा ज़्यादा ज़रूर लग रहा है, लेकिन इसमें फ़ीचर भी थोड़े बेहतर आने की उम्मीद है, जिनके साथ ये काफी सस्ता ही होगा। वैसे फिलहाल हम यही कहेंगे, कि ये अभी केवल अफवाहों की शुरुआत है। जून तक आते-आते, इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ सामने आ सकता है, जिसे हम आपसे ज़रूर शेयर करेंगे। सोर्स: 1
Δ