आइये आपको बताते हैं कि 200 रूपए तक (Prepaid Plans under 200) में ये टेलीकॉम ब्रांड आपको कितने प्लान और उनमें क्या सेवाएं या सर्विस देते हैं। ये भी पढ़ें: कैसे Smart TV, लैपटॉप या पीसी में मुफ्त में देखें JioTV
Jio के 200 रूपए से तक के प्रीपेड प्लान
Jio का नेटवर्क इस वक़्त सबसे ज़्यादा फ़ैल हुआ है। इसके उपयोगकर्ता भी काफ़ी ज़्यादा है। ये कंपनी आपको 200 रूपए तक में दो प्लान देती है।
149 रूपए का टैरिफ प्लान: इसमें प्रतिदिन 1GB डाटा, 100 SMS प्रति दिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग सेवा मिलती है। इसकी वैधता 24 दिनों की है। 199 रूपए का टैरिफ प्लान: इसमें 28 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100 SMS प्रति दिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सेवा मिलती है। इसमें आपको Jio se सभी नेटवर्कों पर कॉल कर सकते हैं और दोनों प्लानों में Jio की सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
Airtel के 200 रूपए से तक के प्रीपेड प्लान
ये भी पढ़ें: JioPhone Next: सबसे किफायती स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर लीक हुए
Vi के 200 रूपए से तक के प्रीपेड प्लान
148 का टैरिफ प्लान: वैधता 18 दिन की है, जिसमें असीमित कॉलिंग और 1GB प्रतिदिन डाटा मिलता है। 199 का प्रीपेड प्लान: Vi की तरफ से इस कीमत पर 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको ये कॉम्बो प्लान मिलता है। इसमें 1GB की डाटा रोज़ मिलती है, साथ में 100 SMS प्रतिदिन दिन, और असीमित कॉलिंग। इस प्लान के साथ आप Vi मूवीज और TV का आनंद भी मुफ्त में ले सकते हैं।
BSNL के 200 रूपए तक के प्लान (Prepaid Plans under 200)
94 रूपए का टैरिफ प्लान: ये 200 रूपए तक का सभी कंपनियों द्वारा दिए गए प्लानों में सबसे सस्ता प्लान है। लेकिन इसमें कुल 100 मिनटों के लिए फ्री कॉलिंग दी गयी है ना तो कॉलिंग की सेवा है और डाटा भी सिर्फ 3GB मिलता है। 75 दिनों की वैलिडिटी के साथ इसमें आपको 100 SMS प्रतिदिन और लोकधूम कंटेंट ऑफर होता है। 97 रूपए का प्लान: इसमें 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB प्रतिदिन डाटा, 100 SMS प्रतिदिन दिन और लोकधूम कंटेंट की सेवा मिलती है। 198 रूपए का डाटा प्लान: इसमें आपको 2GB प्रतिदिन डाटा, लोकधूम का कंटेंट मिलता है। इस प्लान की वैधता 50 दिनों की है। लेकिन ये सिर्फ डाटा प्लान है, इसमें कॉलिंग की सेवा नहीं है।
Δ