ये पढ़ें: आपकी मर्ज़ी के बिना कोई नहीं देख पायेगा आपकी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर, अपनाएं ये आसान टिप्स दरअसल, भारतीय रेल यानि इंडियन रेलवेज़ ने अब यात्रियों को अपने IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करने की परमिशन देनी शुरू कर दी है। जो भी यात्री इसे अपने अकाउंट से लिंक करता है, वो एक महीने में पहले की तरह 12 नहीं, बल्कि अब अपने अकाउंट से 24 ट्रेन की टिकट बुक कर सकता है। 

IRCTC से आधार कार्ड लिंक करने का फायदा  

पिछले ही हफ्ते से Indian Railways ने ये बड़ा बदलाव किया और एक IRCTC अकाउंट से एक महीने में ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की सीमा को 12 से बढ़ाकर 24 कर दिया है। लेकिन आप 12 से ज़्यादा या अधिकतम 24 टिकटें तभी बुक कर सकते हैं, जब आप अपने IRCTC अकाउंट से अपने आधार कार्ड को लिंक करें। अगर आप भी अपना आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं, तो ये वाकई काफी आसान हैं। आइये हम बताते हैं, कि ये कैसे कर सकते हैं।

IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड कैसे लिंक करें

सबसे पहले भारतीय रेल IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर जाएँ। अब अपने IRCTC अकाउंट में लॉग-इन करें। अगर अकाउंट नहीं बनाया है, तो पहले ‘Register’ पर क्लिक करें और अपने नाम, यूज़र नेम, पासवर्ड, सिक्योरिटी क्वेश्चन (सवाल) और उसके जवाब के साथ रजिस्टर करें। और इसके बाद अब लॉग-इन करें।अब यहां यूज़र नेम (User name), पासवर्ड और कॅप्टचा कोड के साथ लॉग-इन करें। अब ‘My account’ पर क्लिक करें और इसमें ‘Link Adhaar’ यानि अपना आधार कार्ड लिंक करने का विकल्प ढूंढें। अब KYC प्रोसेस शुरू होगा। यहां आप आधार पर लिखी सभी जानकारी भरें, जैसे नाम, फ़ोन नंबर, आधार नंबर इत्यादि और सबमिट कर दें। अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला है, उस पर OTP आएगा। इस OTP को भरते ही, ये प्रोसेस समाप्त होगा और आपका आधार आपके IRCTC अकाउंट से लिंक हो जायेगा। 

Δ