iQOO 9 एक नए रंग में उपलब्ध

iQOO 9 अब तीन रंगों में उपलब्ध है। ये नया कलर वैरिएंट Phoenix ऑरेंज शेड के साथ आया है, जो रौशनी पड़ने पर अपना रंग बदलता है। कंपनी का कहना है कि इसमें रियर पैनल पर फ्रॉस्टी AG ग्लास पर जियोमेट्रिक क्राफ्ट के साथ डिज़ाइन किया गया है। बाहरी रौशनी की किरणें पड़ते ही, अंदर के ग्लास मॉलिक्यूल के स्ट्रक्चर में बदलाव आता है और इसका रंग बदलता हुआ दिखता है। वैसे इससे पहले हम ऐसा ही कुछ Vivo V23 Pro और Realme 9 Pro+ में देख चुके हैं। ये पढ़ें: दमदार फीचरों के साथ किफायती दामों पर 8 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा Moto G22

iQOO 9 की कीमतें

iQoo 9 दो स्टोरेज मॉडलों में उपलब्ध है।

8GB+128GB – 42,990 रूपए। 12GB+256GB – 46,990 रूपए।

ये पढ़ें: Airtel, Jio, Vi, BSNL के 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये हैं बेस्ट प्लान; अपने अनुसार पाइये हाई स्पीड डाटा या OTT सब्सक्रिप्शन

iQoo 9 स्पेसिफिकेशन

इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.56-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है, मौजूद है। फ़ोन में एक इंटेलीजेंट डिस्प्ले चिप भी है, जो फ्रेम रेट को और बेहतर करने का काम करती है। ये फ़ोन पिछले साल के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888+ पर काम करता है। इसके अलावा फ़ोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP प्राइमरी गिम्बल कैमरा Sony IMX598 सेंसर के साथ दिया है, दूसरा 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है और एक 13MP का पोर्ट्रेट सेंसर भी शामिल है। सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी सेंसर मिलता है। iQOO 9 में 4350mAh की बैटरी दी गयी है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। साथ ही फ़ोन में लेटेस्ट Android 12 के साथ Funtouch OS 12 स्किन मौजूद है।

Δ