Infinix Hot 11 स्पेसिफिकेशन
Infinix Hot 11 में 6.6 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है और MediaTek का ओक्टा कोर Helio G70 प्रोसेसर इस फ़ोन को चलाता है। इसकी डिस्प्ले के ऊपर एक नौच भी है, जिसमें 8MP का सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर और ड्यूल एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ फिट किया गया है। ये भी पढ़ें: वहीँ फ़ोन में पॉलीकार्बोनेट रियर पैनल है, जिस पर वेवफॉर्म पैटर्न डिज़ाइन है। इसी रियर पैनल पर आपको 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर, क्वाड एलइडी फ़्लैश के साथ और 2MP का डेप्थ सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। कमरे से नीचे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसी बैक पैनल पर मिलेगा। इसमें 5200mAh की बैटरी है जो आराम से एक दिन से ज़्यादा का साथ देगी, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग नहीं है।
Infinix Hot 11S स्पेसिफिकेशन
Infinix Hot 11S में भी full HD+ डिस्प्ले है, लेकिन थोड़ी बड़ी 6.78-इंच की। ये आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट तथा NEG Dinorex T2X-1 ग्लास की सुरक्षा के साथ मिलती है। फ़ोन में MediaTek Helio G88 चिप के साथ 4GB LPDDR4x RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। Hot 11S में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका मुख्य कैमरा 50MP का है जो f/1.6 अपर्चर, क्वाड एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ यहां मौजूद हैं। सेल्फी के लिए इसमें भी आपको 8MP का कैमरा, सामने की तरफ पंच-होल डिस्प्ले में दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ अंदर फिट की गयी है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में 4GB की LPDDR4x RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा सकते हैं। दोनों में ही आपको Android 11 आधारित XOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। अन्य फीचरों में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS + GLONASS, USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ये भी पढ़ें: साल 2021 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन
कीमतें और उपलब्धता
Infinix Hot 11 को आप बैंगनी (7 degree purple), काले (Polar Black), हरे (Emerald Green) और सिल्वर (Silver Wave) रंगों में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 8,999 रूपए है। दूसरी तरफ Infinix Hot 11S में हरा (Green wave), बैंगनी (7 degree purple) और काला (Polar Black) रंग विकल्पों में होगा, जिनमें से आप चुन सकते हैं। इस फ़ोन को घर ले जाने इ लिए आपको 10,999 रूपए की कीमत अदा करनी पड़ेगी।
Δ