Sony ने गेमिंग कंसोल की प्री-बुकिंग 12 जनवरी से शुरू की थी और अब डिवाइस की शिपिंग शुरू कर दी है।
Sony Playstation 5 की खूबियाँ
Playstation 5 काफी आकर्षक डिजाईन के साथ पेश किया गया है जो दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। इसमें आपको AMD Ryzen Zen 2 प्रोसेसर 8-कोर@3.5GHz के साथ मिलता है। ग्राफ़िक्स के लिए कंसोल AMD Radein RDNA 2 आधारित ग्राफ़िक्स इंजन के साथ आता है जो 10.3 टेरा-फ्लॉप्स ऑपरेशन तक सक्षम है। 16GB GDDR6 रैम और कस्टम 825GB SSD आपको एक स्मूथ-अल्ट्रा फ़ास्ट गेमप्ले देने में समर्थ है।
Sony PS5 आपको एक दम नए ड्यूल-सेंस कंट्रोलर के साथ मिलता है जो पिछली जेनरेशन की तुलना में काफी बेहतर है। कंट्रोलर में आपको हेप्टिक मोड वाइब्रेशन मोटर भी दी गयी है। इस हेप्टिक मोड से आपको रेस्पोंसिव ट्रिगर, बेहतर हैंडलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। AAA बैटरी सपोर्ट की वजह से यह Xbox Series X कंट्रोलर से थोडा हल्का भी रहता है। सोनी ने गेमिंग के लिए काफी आकर्षक फीचर दिए जाने के लिए मेहनत की है। बिल्ट-इन डिस्क ड्राइव से यूजर आसानी से ब्लू-रे डिस्क गेम, रेगुलर ब्लू रे और DVD को इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा भविष्य के लिए आप अपने गेम को डिजिटल एडिशन से गायब होने से भी बचा सकते है।
PlayStation 5 स्पेसिफिकेशन
Δ