Samsung Galaxy M42 5G की कीमत और उपलब्धता
सैमसंग की यह डिवाइस इंडिया में दो वैरिएंट में पेश की गयी है। Galaxy M42 को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज आप्शन के साथ 21,999 रुपए तथा 8GB रैम के साथ डिवाइस 23,999 रुपए कीमत के साथ लांच किया है। फोन आपको प्रिज्म डॉट ब्लैक, और प्रिज्म डॉट ग्रे कलर में मिलता है।
Samsung Galaxy M42 5G के फीचर
Samsung Galaxy M42 मे आपको सामने की तरफ 6.6-इंच की डिस्प्ले इनफिनिटी U नौच के साथ दी गयी है। सैमसंग ने यहाँ पर AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर 1.8Ghz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट इस्तेमाल की गयी है।
फोन आपको लेटेस्ट एंड्राइड 11 आधारित One UI 3.0 पर रन करता हुआ मिलता है। फ़ोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ आपको 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर मिलता है। सामने की तरफ 20MP का सेंसर आपको सेल्फी और विडियो कॉल के लिए दिया है। यहाँ आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही फोन को 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्किट में पेश किया है। पॉवर के लिए फोन में 5,000mAH की बड़ी बैटरी 15W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।
Samsung Galaxy M42 5G की स्पेसिफिकेशन
Δ