Samsung Galaxy F12 और F02s की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग के Galaxy F12 को मार्किट में 4GB+64GB वैरिएंट को 10,999 रुपए तथा 4GB+128GB मॉडल को 11,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। एंट्री लेवल डिवाइस Galaxy F02s को 3GB और 4GB रैम के दो वैरिएंट में क्रमश: 8,999 रुपए तथा 9,999 रुपए की कीमत में लांच किया गया है।

Samsung Galaxy F12 के फीचर

सैमसंग गैलेक्सी F12 में सामने की तरफ 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में ओक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज तक का ऑप्शन दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर 5MP अल्ट्रा वाइड, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। पॉवर कल इए यहाँ पर 6,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। बायोमेट्रिक के लिए यहाँ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 सॉफ्टवेयर पर रन करती है।

Samsung Galaxy F02s के फीचर

सैमसंग गैलेक्सी F02s में सामने की तरफ 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले के साथ मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4GB तक रैम और 64GB स्टोरेज तक का ऑप्शन दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। पॉवर कल इए यहाँ पर 5,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। बायोमेट्रिक के लिए यहाँ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 सॉफ्टवेयर पर रन करती है।

Δ