Dizo Watch के फीचर
वाच में आपको सामने की तरफ 1.4-इंच की टचस्क्रीन LCD डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले का रेज़ोलुशन 320×320 रखा गया है जो 600 निट्स तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस देती है। 315mAh की बड़ी बैटरी कंपनी के दावे के अनुसार 12 दिन तक का बैकअप देने में सक्षम है। वाच की बैटरी 120 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। वाच में एडवांस्ड PPG सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो रियर टाइम हार्ट रेट को और भी सटीकता से मोनिटर करता है। यह वाच बेसिक हेल्थ और फिटनेस फीचरों के साथ आती है। बिल्ट इन ब्लड ऑक्सीजन लेवल मोनिटर कोरोनाकाल में काफी उपयोगी साबित होती है। स्मार्टवाच में आपको 90 स्पोर्ट्स मोड मिलते है, साथ ही IP68 रेटिंग इसको वटर स्पोर्ट्स के लिए सुरक्षित बनाती है।
Dizo Watch ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन और Realme Link एप्लीकेशन के जरिये आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है।फोन से कनेक्ट करने पर आपको वाच में नोटीफीकेशन, कॉल,मैसेज, अलार्म अलर्ट के अलावा म्यूजिक और कैमरा कण्ट्रोल भी मिलता है।
Dizo Wath की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवाच Dizo Watch को इंडिया में 3,499 रुपए की कीमत में पेश किया है। शुरूआती कीमत के तौर पर आप वाच को 2,999 रुपए में खरीद सकते है। वाच फ्लिप्कार्ट पर 6 अगस्त से सिल्वर और कार्बन ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
Δ