Realme C20, C21 और Realme C25 की कीमत और उपलब्धता

रियलमी ने Realme C20 को एक को रैम और स्टोरेज वैरिएंट 2GB + 32GB ऑप्शन में 6999 रुपए की कीमत में पेश किया है जो शुरूआती 1 मिलियन ग्राहकों को 6,799 रुपए में उपलब्ध होगा। Realme C21 को 6,999 रुपए तथा 7,999 रुपए की कीमत ने 2GB रैम और 3GB रैम के सपोर्ट के साथ लांच किया है। सीरीज के टॉप मॉडल Realme C25 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज आप्शन को 9,999 रुपए और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 10,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है।

Realme C20 और Realme C21 के फीचर

रियलमी C20 और C21 में आपको 20:9 रेश्यो वाली 6.52- इंच HD+ की वाटरड्राप नौच वाली डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में 2.3GHz MediaTek Helio G35 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। मिड रेंज स्मार्टफोन होने के कारण यहाँ पर आपको Realme C20 2GB रैम और Realme C21 2GB और 4GB रैम विकल्प के साथ मिलती है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते है। फोटोग्राफी के लिए, Realme C21 में आपको 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ, 2MP का रेट्रो सेंसर और 2MP का मोनो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तथा Realme C20 में 8MP का सिंगल कैमरा सेटअप दिया है सेल्फी के लिए सामने की तरफ 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में आपको स्प्लैश रेसिस्टेंट (P2i कोटिंग) भी मिलती है। इसके अलावा यहाँ ट्रिपल कार्ड स्लॉट भी दिया है। Realme C20, 21 आपको एंड्राइड 10 ओरियो आधारित realme UI के साथ 5,000mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग द्वारा संचारित किया जायेगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में आपको ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5, NFC और GPS दिए गये है।

Δ