सबसे खास बात है कि लावा जी सीरीज ने myZ मोबाइल को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन दिया है, जिससे आप अपनी पसंद अनुसार लावा मोबाइल के फीचर्स और डिजाइन रख सकते हैं। लावा का दावा है कि जी सीरीज के ये सारे मोबाइल्स पूरी तरह मेड इन इंडिया हैं। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:

Lava Z1 के फीचर

सामने की तरफ फोन में आपको 5-इंच की डिस्प्ले चारों तरफ मोटे बेज़ेल के साथ दी गयी है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ ओक्टा-कोर MediaTekHelio A20 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन को 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन ही दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 5MP के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ LED फ़्लैश भी पीछे की तरफ देखने को मिलती है। सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा ऊपर दिए मोटे बेज़ेल के अंदर आता है। फोन को मिलिट्री सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। Lava Z1 एंड्राइड 10 पर रन करता हुआ मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में 4G, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो USB जैसे बेसिक फीचर मिलते है। पॉवर के लिए 3100mAh की बैटरी भी यहाँ दी गयी है।

Lava Z2 के फीचर

सामने की तरफ फोन में आपको 6.51-इंच की डिस्प्ले वाटर ड्राप नौच के साथ दी गयी है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ ओक्टा-कोर MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन को 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन ही दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 13MP के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर भी पीछे की तरफ देखने को मिलता है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा नौच के अंदर आता है। फोन को मिलिट्री सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। Lava Z2 एंड्राइड 10 गो एडिशन पर रन करता हुआ मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में 4G, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप C जैसे बेसिक फीचर मिलते है। पॉवर के लिए 5000mAh की बैटरी भी यहाँ दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 13MP के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ, 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी पीछे की तरफ देखने को मिलता है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा नौच के अंदर आता है। फोन को मिलिट्री सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। Lava Z4 और Z6 एंड्राइड 10 पर रन करते हुए मिलते है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में 4G, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप C जैसे बेसिक फीचर मिलते है। पॉवर के लिए 5000mAh की बैटरी भी यहाँ दी गयी है। साथ ही बायोमेट्रिक अनलॉक के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Δ