— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 13, 2021 सैमसंग ने Galaxy A12 को पिछले साल नवम्बर महीने में यूरोपियन मार्किट में लांच किया गया था। उम्मीद है की फोन का इंडियन वैरिएंट थोडा अलग हो सकता है। अभी के लिए अभिषेक यादव ने ट्विटर पर डिवाइस की डिटेल्स को शेयर किया है जिसमे फीचर काफी हद तक ग्लोबल मॉडल जैसे ही नज़र आते है। लेकिन अगर हम Galaxy A12  के ग्लोबल मॉडल के फीचरों पर नज़र डाले तो:

Samsung Galaxy A12 के फीचर

फोन में सामने की तरफ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले वाटरड्राप नौच के साथ आती है और नौच में आपको 8MP का सेल्फी सेंसरो भी मिलता है। पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप के तहत 48MP प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP के डेप्थ तथा मैक्रो लेंस दिए गये है। फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है। डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी दी जा सकती है।

Δ