लॉन्च टीजर में कंपनी ने ‘big in performance, compact in size’ टैगलाइन भी दिखाई है जिसका मतलब कंपनी दमदार परफॉर्मेंस वाला कोई डिवाइस कॉम्पैक्ट साइज में लॉन्च कर सकती है। पिछली रिपोर्ट्स में भी इस बात के संकेत मिले हैं कि कंपनी तीन स्मार्टफोन Zenfone 8 लाइनअप में लॉन्च करने वाली है। इनमें से एक डिवाइस लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से Asus Zenfone 8 Mini होगा, जो साइज में छोटा यानी कॉम्पैक्ट होगा।
Asus ZenFone 8 से जुडी जानकारी
Zenfone 8 स्मार्टफोन 12 मई को लॉन्च हो रहा है, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी इस डिवाइस को भारत में कब लॉन्च करेगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी एक ऑनलाइन इवेंट करेगी, जिसमें तीनों फोन से पर्दा उठेगा
ASUS ZenFone 8 Mini स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल सकता है। यह स्मार्टफोन एक कॉम्पैक्ट डिजाइन में लॉन्च होगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक फोन में 5.9-inch का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा। फोन में कोई नॉच या बेजल नहीं होगा। स्मार्टफोन में 64MP का कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, इन फीचर्स की कोई पुष्टि नहीं हुई है। अब तक आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी दूसरे डिवाइस भी लॉन्च कर सकती है। इसके अतिरिक्त Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Pro स्मार्टफोन में भी Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है। हालांकि, इन स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन और बैटरी मिलेगी। उम्मीद है कि तीनों स्मार्टफोन में एक जैसे ही फीचर देखने को मिल सकते हैं। आसुस जेनफोन 8 मिनी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो कॉम्पैक्ट साइज में एक ताकतवर स्मार्टफोन चाहते हैं।
Δ