Pixel 7a में कैमरा में आपको इस बार टेलीफ़ोटो लेंस भी मिलने के आसार हैं, जो कि अब तक किसी भी Pixel फ़ोन में नहीं आया है। इसके अलावा अफवाहों की मानें तो, Pixel 6a के मुकाबले इसमें डिज़ाइन भी थोड़ा प्रीमियम होने वाला है।

Google Pixel 7a स्पेसिफिक्शन

Google Pixel 7a में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक परिमय सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, और एक टेलीफ़ोटो लेंस मिलने के आसार हैं। सामने आयी लीक में बताया गया है कि मुख्य कैमरा 50MP का होगा जो Samsung GN1 सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा 64MP का टेलीफ़ोटो कैमरा Sony IMX787 सेंसर के साथ आएगा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा Sony IMX712 सेंसर के साथ मिलेगा।

Pixel 7a में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

इसके अलावा लीक में ये भी पता चला है कि Google Pixel 7a में वायरलेस चार्जिंग फ़ीचर भी मिलेगा, लेकिन ये केवल 5W चार्जिंग सपोर्ट करेगा। हालांकि स्पीड थोड़ी कम है, लेकिन इसके साथ आप बड्स या स्मार्टवॉच जैसे एक्सेसरी चार्ज कर सकेंगे। साथ ही ये भी ध्यान देना चाहिए कि इससे पहले ये फ़ीचर Google की तरफ से इस अफोर्डेबल A-सीरीज़ में नहीं आया है और इस फ़ोन में यहां वायर्ड चार्जिंग स्पीड भी वायरलेस के मुकाबले काफी ज़्यादा होगी।

Pixel 6a Vs Pixel 7a डिज़ाइन

Google Pixel 6a में जहां प्लास्टिक बॉडी मौजूद है, वहीँ इसका सक्सेसर Pixel 7a सिरेमिक बॉडी के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें Google Tensor का सक्सेसर Google Tensor T2 चिपसेट मिलेगा, जो इस समय Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोनों में मौजूद है। फिलहाल इसके अलावा और भी ख़बर नहीं है।

Google Pixel 7a भारत में कब होगा लॉन्च ?

Google Pixel 7 सीरीज़ भारत में आ चुकी है, लेकिन इस सीरीज़ के अफोर्डेबल वर्ज़न यानि Pixel 7a के बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी आयी है। और अब इसके भारत में लॉन्च होने की बात करें तो, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि बीच में कंपनी ने Pixel 5a को भारत में लॉन्च ही नहीं किया और Pixel 6a भारत में जुलाई 2022 में आया है। आसार हैं कि ये फ़ोन विश्व स्तर पर मार्च या अप्रैल 2023 तक लॉन्च हो सकता है और भारत में अगर आता है, तो जून 2023 के आस-पास ही आएगा।

Δ