ये पढ़ें: Realme 10 Pro रिव्यु: मिड-रेंज में एक और बेहतर विकल्प ? इन दोनों वेबसाइटों पर स्पॉट किये गए फ़ोन का मॉडल नंबर  LS1654QB5 है। हालांकि BIS पर इसकी कोई स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आयी, लेकिन Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर इस स्मार्टफोन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण फ़ीचर नज़र आये हैं। मॉडल jio LS1654QB5 के नाम से गीकबेंच पर नज़र आये इस फ़ोन में Snapdragon 480+ प्रोसेसर और Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। हालांकि यहां आपको Android वर्ज़न पर PragatiOS स्किन भी मिलेगी। इस बेंचमार्किंग साइट पर इस फ़ोन का सिंगल कोर स्कोर 549 पॉइंट्स और मल्टी कोर स्कोर 1661 पॉइंट्स है। ये पढ़ें: ICC T20 World Cup 2022 देखने के फ्री Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं Jio , Vi और Airtel के ये टैरिफ प्लान

JioPhone 5G स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

JioPhone 5G के बाकी फ़ीचर इन वेबसाइटों पर नज़र नहीं आये। लेकिन लीक खबरों के अनुसार, ये Jio का पहला 5G स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमें आपको 6.5-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इसके अलावा फ़ोन में Snapdragon 480+ 8nm चिपसेट के साथ 4GB रैम और 32GB की स्टोरेज आने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि ये एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10,000 रूपए से कम ही होनी चाहिए। लेकिन बैटरी आपको इसमें भी 5000mAh की ही मिलेगी, ीासे कयास लगाए जा रहे हैं। फ़ोन के साथ कंपनी 18W का फ़ास्ट चार्जर ऑफर कर सकती है। इस फ़ोन में ड्यूल रियर सेंसर आने के आसार हैं, जिनमें मुख्य कैमरा 13MP का हो सकता है और सेकेंडरी 2MP का मैक्रो सेंसर आ सकता है। वहीँ सेल्फी के लिए फ़ोन में वॉटरड्रॉप नौच के साथ 8MP का कैमरा मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Δ