दोनों मॉडल यानि Venu Sq और Venu Sq Music Edition में आपको जो अंतर मिलता है जो यह की म्यूजिक मॉडल में आपको इन बिल्ट म्यूजिक स्टोरेज भी दिया गया है। तो यह रिव्यु आप दोनों ही डिवाइसों के लिए समझ सकते है। हम इस Venu Sq स्मार्टवाच को लगभग 2 हफ्तों से इस्तेमाल कर रहे है और फिटनेस के मामले में इस वाच के इस्तेमाल के बाद मुझे अपने लाइफस्टाइल में बदलाव के लिए कुछ चेंज करने का भी इशारा मिला है। तो क्या यह डिवाइस आपके लिए एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित होती है? चलिए Germin Venu Sq का रिव्यु:

Garmin Venu Sq की स्पेसिफिकेशन

Garmin Venu SQ रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

वाच चार्जिंग केबल पेपर वर्क

Garmin Venu SQ रिव्यु: डिजाईन एंड डिस्प्ले

टच स्क्रीन से बात शुरू करें तो Garmin Venu Sq में स्क्वायर शेप 1.3 इंच कलर LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया है। AMOLED डिस्प्ले ना होने के बाद भी डिस्प्ले अच्छी ब्राइटनेस के साथ मिलती है। Garmin ने डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी है। वाच में आपको ऑलवेज ऑन मोड दिया गया है। इस से बैटरी की खपत तो बढती है लेकिन क्कुह यूजर इसको काफी जरूरी फीचर समझते है। वाच में दिए ये दो बटन में आप टॉप बटन से एक्टिविटी प्रोफाइल देखते है तथा प्रेस करे रखने से आप कंट्रोल्स मेनू देख सकते है। बॉटम बटन्स से आप एक सिंगल क्लिक बैक नेविगेशन की तरह इस्तेमाल होता है लेकिन दबाये रखने पर यह सेटिंग्स सेक्शन को ओपन करता है।

डिस्प्ले के चारों तरफ आपको एलुमिनियम बेज़ेल नज़र आते है तथा वाच का वजन सिर्फ 37.6 ग्राम रखा गया है। वाच में आपको स्ट्राप बदलने के लिए काफी इजी सिस्टम दिया गया है।

Germin Venu SQ रिव्यु: सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस

वाच में आपको Garmin OS देखने को मिलता है जो ब्रांड की तरफ से सिर्फ स्मार्टवाच के लिए पेश किया गया है। इसमें आपको काफी बेहतर जेस्चर मिलते है जैसे:

राईट स्वाइप से म्यूजिक कंट्रोल मिलते है अप/डाउन स्वाइप से इनसाइट्स देखने को मिल जाती है।

शुरू में तो सॉफ्टवेयर थोडा कम पसंद आया लेकिन इस्तेमाल करते करते आपको यह अच्छा लगने लगता है। वाच से डाटा आसानी से एप्लीकेशन में सिंक होता रहता है। यूजर का हेल्थ डाटा अच्छी तरह से डेट और टाइप से सॉर्ट होता है।

वाच में Garmin Pay का भी ऑप्शन मिलता है जो ऑनलाइन पेमेंट के लिए अच्छा विकल्प है। साथ ही यहाँ कुछ थर्ड पार्टी एप्लीकेशन, गेम्स और वाच फेस का भी सपोर्ट मिलता है। हम जानते है सभी एप्प Venu Sq को सपोर्ट नहीं करते है लेकिन जितनी एप्प सपोर्ट करती है वो आपको पंसंद आ सकती है। Sportify निजी रूप से काफी इस्तेमाल करते है और यह वाच में सपोर्ट देती है। Garmin Venu SQ Music Edition रिव्यु: वर्डिक्ट

खूबियाँ

लम्बा बैटरी बैकअप ट्रैकिंग एंड हेल्थ इनफार्मेशन एक्यूरेसी लाइट एंड कॉम्पैक्ट वाटरप्रूफ

कमियाँ

सेंसरों की कमी माइक एंड स्पीकर का सपोर्ट नहीं AMOLED डिस्प्ले ना होना लिमिटिड 3rd पार्टी एप्प सपोर्ट

Δ