Realme GT सीरीज़ के ये चारों स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं और वहाँ उपलब्ध भी हैं। हालांकि भारत में ये किस तरह आएंगे, इनमें से पहले भारतीय बाज़ार में कौन-सा दाखिल होगा, या कंपनी इन्हें दो अलग इवेंट में लॉन्च करेगी, फिलहाल कहा नहीं जा सकता। कंपनी ने इतना ही कहा है कि ये फ़ोन भारतीय बाज़ार में दिवाली से पहले आएंगे, लेकिन निश्चित तारीख़ आना अभी बाकी है। लेकिन ट्विटर पर आयी पोस्ट से ये साफ़ है कि चारों ही भारत में आएंगे। ये भी पढ़ें: Realme Flash स्मार्टफोन magnetic wireless charging टेक्नोलॉजी के साथ जल्दी होगा लॉन्च

Realme GT 5G

Realme GT 5G इस सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पूरा सेटअप आपको अच्छा परफॉरमेंस देने के लिए रखा गया है। इसमें फ़्लैगशिप चिपसेट Qualcomm Snapdragon 888 के साथ 12GB की LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। फ़ोन में 6.43 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 4500mAh बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर शामिल किये गए हैं।

Realme GT Neo

वहीँ Realme GT Neo में Snapdragon की जगह MediaTek का फ्लैगशिप चिपसेट है। इसमें Dimensity 1200 चिपसेट, 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। इसमें भी 4500mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जर 50W का है। कैमरा सेटअप दोनों फोनों में समान है। GT Neo और GT 5G दोनों में 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसमें भी आगे की तरफ 6.43 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। ये भी पढ़ें: Realme Watch Pro 2, Buds Wireless 2 के साथ और भी कई प्रोडक्ट्स हुए आज इंडिया में लांच

Realme GT Master Explorer Edition

Realme GT Master Explorer Edition को कंपनी ने Snapdragon 870 5G चिपसेट, 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ प्रस्तुत किया है। हालांकि इसमें आपको वर्चुअल रैम या RAM को बढ़ाने का विकल्प मिलता है। इसमें आप 7GB तक रैम को बढ़ा पाएंगे जिसके बाद 19GB तक की RAM आपको इसमें मिलेगी। यहां 6.55 इंच की FHD+ अमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी है। कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के अलावा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेंगे। इसमें 32MP का सेल्फी शूटर है और 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इसकी 4500mAh की बैटरी को काफी कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

Realme GT Master Edition

Realme GT Master Edition में भी आपको 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट, 8GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में 64MP+ 8MP+ 2MP के ट्रिपल रियर कैमरा फिट किये गए हैं। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए आगे की तरफ 32MP का सेंसर है। इसमें भी आपको वही 65W फ़ास्ट चार्जिंग, 4500mAh की बैटरी के साथ मिलती है।

Δ