ये पढ़ें: ग्राहक कैसे कंस्यूमर कोर्ट में अपनी शिकायत करें दर्ज लेकिन अगर आप नए फ़ोन को सेटअप करने वाले हैं, तो ये ज़रूर ध्यान रखें कि मेल-आईडी डालते समय रिकवरी फ़ोन नंबर और रिकवरी ई-मेल आईडी ज़रूर डालें।
Android फ़ोन पर रिकवरी ई-मेल आईडी / फ़ोन नंबर कैसे सेट करें
अपने फ़ोन के सेटिंग्स में जाकर ‘Manage your Google Account’ विकल्प पर क्लिक करें। अब सिक्योरिटी (Security) ऑप्शन में जाएँ, यहां वेरीफाई करने के तरीकों (‘Ways we can verify it’s you’) को चुनें और रिकवरी फ़ोन नंबर या रिकवरी ई-मेल आईडी का विकल्प चुनें। इसके बाद Gmail अकाउंट में साइन-इन का प्रोसेस शुरू होगा, उसे पूरा करें। अब आपसे रिकवरी फ़ोन नंबर माँगा जायेगा, यहां आप अपना मुख्य फ़ोन नंबर भरें। इसके बाद रिकवरी मेल-आईडी में आपके पास जो भी अन्य आईडी हो, उसे भरें।
ये पढ़ें: अपने Windows 10 या 11 पर कैसे जानें सेव किये हुए नेटवर्क का Wi-Fi पासवर्ड
iPhone पर रिकवरी ई-मेल आईडी / फ़ोन नंबर कैसे सेट करें
इसमें भी ये स्टेप लगभग वही रहते हैं।
सबसे पहले iPhone में Gmail ऐप को खोलें और दायीं तरफ ऊपर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और Google अकाउंट पर जाएँ । अब सिक्योरिटी (Security) ऑप्शन में जाएँ यहां ‘Ways we can verify it’s you’ को चुनें और रिकवरी फ़ोन नंबर या रिकवरी ई-मेल आईडी का विकल्प चुनें। इसके बाद Gmail अकाउंट में साइन-इन का प्रोसेस शुरू होगा, उसे पूरा करें। अब आपसे रिकवरी फ़ोन नंबर माँगा जायेगा, उसे भरें और रिकवरी मेल-आईडी में अपनी अन्य आईडी भरें।
Android पर Google अकाउंट या Gmail आई-डी भूलने पर क्या करें
फ़ोन में ‘Settings’ खोलकर, Google account का विकल्प ढूंढें। अब यहां Google अकाउंट में साइन-इन करें। यहां नीचे forgot email का विकल्प होगा, उसे चुनें। अब यहां आपसे आपका रिकवरी फ़ोन नंबर या ई-मेल आईडी माँगा जायेगा, उसे भरें, और Next का बटन दबाएं। अब Google अकाउंट पर मौजूद अपना पूरा नाम भरें और फिर Next दबाएं। अब आपके फ़ोन / mail-id पर वेरिफिकेशन कोड आएगा, उसे यहां भर दें और फिर आपको सामने आपके नाम के Google अकाउंट नज़र आएंगे, उनमें से चुन लें।
Δ