ये पढ़ें: इन टिप्स के साथ करें अपने Instagram Likes दोगुने Apple के नए फीचरों को हमने iPhones के बाद, कई बार Android फोनों में कॉपी होते देखा है और इस बार भी Realme और Xiaomi जैसी कंपनियां Dynamic Island फ़ीचर के आते ही, उसे अपने फोनों में देने के लिए काम पर जुट गयी हैं। लेकिन उसके लिए भी आपको इंतज़ार तो करना होगा, .अभी तुरंत इस फ़ीचर को अपने पास मौजूद Android फ़ोन में पाने के लिए और इसका अनुभव करने के लिए आपको Google Play Store से DynamicSpot नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी, जो बिलकुल iPhone 14 Pro मॉडलों में आये Dynamic Island जैसा ही अनुभव आपको देगी।
डायनामिक आइलैंड को Android फ़ोन में कैसे पाएं?
DynamicSpot को गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करें और इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करें। इस ऐप को Jawomo नाम के डेवेलपर ने डिज़ाइन किया है और ये एंड्राइड स्मार्टफोन यूज़र को डायनामिक आइलैंड नौच का अनुभव देने में सहायक है। साथ ही इस ऐप में और भी कुछ दिलचस्प फ़ीचर मौजूद हैं, जिनके साथ आप मल्टी-टास्किंग कर सकते हैं, अपने तरीके से नोटिफिकेशन नियंत्रित कर सकते हैं, इत्यादि। ये ऐप आपके फ़ोन में चैट, टाइमर, म्युज़िक, सबके साथ काम करने में सक्षम है। आइये आपको बताते हैं कि ये कैसे आपके Android फ़ोन में काम करेगी।
इसके लिए सबसे पहले आपको इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है। उसके बाद इसे खोलें। फिर सामने आये Next बटन के साथ आगे बढ़ें। यहां सब विकल्पों में सबसे पहले ऊपर मौजूद विकल्प के साथ वो ऐप्स सेलेक्ट करें, जिनकी नोटिफिकेशन आप Dynamic Island में देखना चाहते हैं।
अब दूसरे विकल्प ‘नोटिफिकेशन एक्सेस’ पर जाकर यहां dynamic spot के आगे बने टॉगल को ऑन करें और इसे एक्सेस दें। सेलेक्ट करें, कि कहाँ कहाँ आप डायनामिक आइलैंड से नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं।
अब ये अपने आप वापस आ जायेगा, इसके बाद तीसरे विकल्प ‘Draw on screen’ पर क्लिक करें। आप सामने आयी परमिशन को देने के लिए ‘Next’ का बटन दबाएं। अब सामने आये पेज पर ‘Installed apps’ में जाएँ।
यहां dynamic Spot विकल्प को ऑन करें।अब परमिशन देने के लिए ‘Allow’ करें।
और बस हो गया। इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा, जहां से आप पॉप-अप की डिफ़ॉल्ट सेटिंग यानि टाइम और डायनामिक आइलैंड का साइज़ इत्यादि को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
Δ