इस लिस्ट में आप अपने लिए सबसे बेस्ट प्लान आसानी से चुन सकते हैं।
Airtel के बेस्ट प्रीपेड प्लान (Airtel Best Prepaid plans)
24 दिनों की वैलिडिटी के साथ Airtel प्रीपेड प्लान
155 रूपए का प्लान – 155 रूपए के Airtel प्रीपेड प्लान में 24 दिनों के लिए 1GB हाई-स्पीड डाटा, 300 SMS और सभी नेटवर्कों पर फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें आपको Wynk Music (विंक म्युज़िक) का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और Prime Video मोबाइल एडिशन का ट्रायल पैक भी मिलता है।
239 रूपए का Airtel का प्रीपेड प्लान – इसमें आपको 1GB डाटा 24 दिनों तक रोज़, 300 SMS और सभी नेटवर्कों पर फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी।
28 दिनों की वैलिडिटी के साथ Airtel प्रीपेड प्लान
179 रूपए का प्रीपेड प्लान – इसमें आपको 28 दिनों के लिए कुल 2GB डाटा, किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, और कुल 300 SMS की सेवा मिलती है। साथ ही विंक म्युज़िक (Wynk Music) और प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का ट्रायल वर्ज़न भी इस प्लान का हिस्सा है। 265 रूपए का Airtel प्रीपेड प्लान – इसमें आपको 1GB इंटरनेट डाटा रोज़, 300 SMS कुल, और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सेवा उपलब्ध है। 28 दिनों के सभी प्लानों में आपको विंक म्युज़िक (Wynk Music) और प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का ट्रायल वर्ज़न भी मुफ्त में उपलब्ध है। 299 रूपए का Airtel प्रीपेड प्लान – इस प्लान में आपको 1.5GB डाटा प्रति दिन, 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं, बाकी सेवाएं वही हैं, जो ऊपर दिए गए प्लान में उपलब्ध हैं। 399 रूपए का Airtel प्लान – इसमें 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, 2.5GB डाटा प्रति दिन, असीमित कॉल, 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं।
इसके अलावा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 359 रूपए और 449 रूपए के भी प्रीपेड प्लान मौजूद हैं, जिनमें सभी सेवाएं यही हैं, केवल रोज़ मिलने वाला डाटा बढ़ा दिया गया है। नीचे टेबल में आप डिटेल देख सकते हैं। इसके अलावा 499 रूपए और 599 रुपत के प्लान में ज़्यादा डेली डाटा और Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
iPhone 14 Plus Best Deal: इस बम्पर ऑफर के साथ जानिये कैसे इस ₹90,000 के इस फ़ोन को आप Flipkart पर खरीद सकते हैं ₹65,000 से भी कम में Instagram पर अपने पॉपुलर फोटोज़ या वीडियो के साथ इस तरह बनाएं Recap Reels 2022 5G नेटवर्क ने कारण ग्राहकों को हो रही कॉल ड्रॉप की परेशानी को कंपनियों को करना होगा दूर, वरना सरकार लेगी उनकी ख़बर Realme GT Neo 5 की लॉन्च डेट सामने आयी, 240W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा फ़ोन
30 दिनों की वैलिडिटी के साथ Airtel प्रीपेड प्लान
296 रूपए का एयरटेल प्रीपेड प्लान – इस अवधि के साथ Airtel में फिलहाल केवल एक ही प्लान है, जिसकी कीमत 296 रूपए है। असीमित फ्री वॉइस कॉल, 100 SMS प्रति दिन और कुल 25GB हाई-स्पीड मिलता है। साथ ही Fastag लेने रूपए का कैशबैक और 3 महीने का Appollo सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
319 रूपए का एयरटेल प्रीपेड प्लान – इस मासिक प्लान में आपको 2GB डाटा रोज़, फ्री वॉइस कॉल, और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। साथ में अन्य सेवाएं वही हैं।
56 दिनों की वैलिडिटी के साथ Airtel प्रीपेड प्लान
479 रूपए का एयरटेल प्रीपेड प्लान – लगभग दो महीनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको 1.5 GB डाटा प्रति दिन, 100 SMS प्रति दिन और किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सर्विस मिलती है। साथ में विंक म्युज़िक (Wynk Music) और प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में उपलब्ध है। 549 रूपए का एयरटेल प्रीपेड प्लान – इस प्लान में सारी सेवाएं वही हैं, केवल प्रति दिन मिलने वाले डाटा को बढ़ाकर 2GB कर दिया जाता है।558 रूपए का एयरटेल प्रीपेड प्लान – इस प्लान में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB हाई-स्पीड डाटा प्रति दिन मिलता है, अन्य सेवाएं वही रहती हैं।
84 दिनों की वैलिडिटी के साथ Airtel प्रीपेड प्लान
365 दिनों की वैलिडिटी के साथ Airtel प्रीपेड प्लान
1799 रूपए का एयरटेल प्लान – 1799 रूपए के सालाना Airtel प्रीपेड प्लान में आपको कुल 24GB डाटा मिलता है। इसके अलावा इसमें बाकी सेवाएं वही हैं, जैसे कि असीमित किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग और 3600 SMS कुल। इसके अलावा Wynk Music Free और Prime Video मोबाइल एडिशन का 1 महीने का फ्री ट्रायल, Xtreme मोबाइल पैक और FASTag पर 100 रूपए का कैशबैक। 2,999 रूपए का Airtel का प्रीपेड प्लान – इस प्लान में आपको 1 साल तक रोज़ 2GB डाटा, असीमित कॉलिंग की सुविधा, और 100 SMS रोज़ मिलते हैं। इसमें भी Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है। 3,359 का Airtel का प्रीपेड प्लान – इस प्लान में 2.5GB डाटा प्रति दिन, 100 SMS परइ दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पूरे एक साल के लिए आपको Disney Plus Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है।
Airtel के इंटरनेट डाटा रिचार्ज प्लान
अगर आपके वर्तमान प्लान में कॉलिंग, SMS की सुविधा है और रोज़ केवल इंटरनेट डाटा की ज़रुरत है, तो आप इन प्लानों के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। इनमें केवल इंटरनेट डाटा ही मिलता है। लेकिन इनकी अवधि भी उसी दिन समाप्त हो जाएगी, जिस दिन आपके वर्तमान प्लान की वैलिडिटी ख़त्म होगी।
3GB हाई स्पीड डाटा के लिए 58 रूपए का रिचार्ज। 12GB डाटा के लिए 118 रूपए का रिचार्ज। 15GB इंटरनल हाई-स्पीड डाटा के लिए 148 रूपए का रिचार्ज। 50GB के लिए 301 रूपए का रिचार्ज।
Airtel में टॉकटाइम के लिए टॉप-अप रिचार्ज
Airtel में अगर आपको केवल टॉकटाइम रिचार्ज ही चाहिए, तो आप मात्र 10 रूपए से शुरुआत कर सकते हैं।
10 रूपए – 7.47 रूपए का टॉकटाइम। 20 रूपए – 14.95 रूपए का टॉकटाइम।100 रूपए – 81.75 रूपए का टॉकटाइम।500 रूपए – 423.73 रूपए का टॉकटाइम।1,000 रूपए – 847.46 रूपए का टॉकटाइम।5,000 रूपए – 4,237.29 रूपए का टॉकटाइम।
Δ