यह भी पढ़े :- IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियम लीग 2023 का मिनी ऑक्शन: यहां देख सकते हैं नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग
क्या-क्या मिलेगा JIO के नए प्रीपेड प्लान में
Reliance Jio का 749 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कंपनी की ओर से 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। इसका मतलब है कि एक बार के रिचार्ज के बाद इस प्लान को तीन महीनों तक यूज़ कर पाएंगे। इस प्लान में आपको 180 GB डाटा यानि 2GB डाटा प्रति दिन की सुविधा मिलेगी। डाटा के साथ आपको इस प्लान में 100 फ्री एसएमएस भी रोज़ मिलेंगे। आप इन एसएमएस को हर नेटवर्क पर पूरी तरह से फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी आपको मिलती है। आप पूरे 90 दिनों तक तक फ्री में ऑन नेटवर्क और ऑफ नेटवर्क दोनों नंबरों पर कॉल कर पाएंगे। इसके अलावा Jio के सभी प्लानों की तरह, इस 749 रूपए के प्लान में भी आपको JioTV, JioCinema, JioCloud, और JioSecurity जैसे Jio Apps का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जायेगा। असल में, टेलीकॉम कम्पनी ने अपने 719 रूपए वाले प्लान को ही अपग्रेड किया है, जिसकी वैलिडिटी पहले 84 दिनों की थी। अब मात्र 30 रूपए बढ़ाकर इस प्लान में 6 दिन और बढ़ा दिए गए हैं। तो अब यहां आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और कीमत 749 रूपए है। लेकिन इसके साथ भी Jio आपको अभी तक के सबसे सस्ते प्लान ही ऑफर कर रहा है। Airtel की बात करें तो, इस टेलीकॉम ऑपरेटर का 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान में केवल 1.5GB डेली डाटा मिलता है और कीमत उसकी Jio के इस प्लान के मुकाबले 30 रूपए ज़्यादा (779 रूपए) है। यह भी पढ़े :- Samsung Galaxy S23 सीरीज़ की लॉन्च डेट इस प्रचलित टिपस्टर ने की लीक
Δ