ये पढ़ें: Samsung Galaxy F23 5G रिव्यु लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन खरीदने से पहले ये अवश्य ध्यान रखें कि आपका फ़ोन जिस भी ब्रैंड की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, आप उसी के चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें। साथ ही आपको चार्जर की वाटेज की चेक करनी चाहिए, जो कि अडैप्टर से फ़ोन को जाने वाला पावर फ्लो बताता है। साथ ही एक और बात ध्यान रखें कि अगर आपका फ़ोन कम वाट चार्ज सपोर्ट करता है, और आप इसे ज्यादा वाट के चार्जर से चार्ज करते हैं, तो फ़ोन उतनी ही स्पीड से चार्ज होगा, जितना वाट वो फ़ोन सपोर्ट करता है।
फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के फायदे और नुक्सान (Advantages and disadvantages of fast charging)
फ़ास्ट चार्जिंग एक ऐसा फ़ीचर है, जो काफी सुविधा या आराम देता है। आपको 1.5 – 2 घंटे तक फ़ोन के चार्ज होने की राह नहीं देखनी पड़ती। अब कुछ मिनटों में ही फ़ोन फुल चार्ज हो जाता है। लेकिन इसका सबसे बड़ा नुक्सान ये है कि अगर एक बार आपने इस तकनीक को इस्तेमाल कर लिया, तो आप साधारण चार्जिंग का इस्तेमाल फिर नहीं कर पाएंगे। ख़ासतौर से मेरे जैसे कुछ भूलने वाले लोगों के लिए वो टेक्नोलॉजी बहुत फायदेमंद है, जो बिलकुल घर से निकलते निकलते फ़ोन को मात्र 5-7 मिनटों में 20-25% तक चार्ज कर देती है, ताकि हम अपने सफर में परेशान न हों। इसमें कुछ और कमियाँ ये भी हैं कि बैटरी के साइज़ के कारण फ़ोन का साइज़ और वज़न भी बढ़ रहा है। साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी आने के बाद से, फ़ोन के गर्म होने जैसी समस्याएं काफी हद तक बढ़ गयी हैं। तो, अगर अब आपकी भी ज़रुरत फ़ास्ट चार्जिंग फ़ोन हैं, तो आइये जानते हैं –
2022 में भारत में उपलब्ध 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन (10 Best Phones with Fast Charging Support in 2022)
1. Xiaomi 11T Pro – 120W फ़ास्ट चार्जिंग
Xiaomi वो पहली कंपनी है, जो भारत में 100W से ऊपर की चार्जिंग टेक्नोलॉजी लेकर आयी है। Xiaomi 11T Pro वो पहला स्मार्टफोन है, जो भारत में 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो इस फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मात्र 17 मिनटों में चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा फ़ोन में फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट है। साथ ही इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, जैसे फ़ीचर भी मौजूद है। फ़ोन में सेल्फी के लिए भी 16MP का कैमरा मिलता है। ये पढ़ें: Xiaomi 11T Pro 5G: खरीदें या ना खरीदें ?
2. Xiaomi 11i HyperCharge – 120W फ़ास्ट चार्जिंग
Xiaomi 11i में भी 4500mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 6nm प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें सभी फ़ीचर 11T Pro जैसे ही हैं।
हालांकि यहां अंतर ये भी है कि 11T Pro में फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसके साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। जबकि 11i HyperCharge में एक मिड-रेंज प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज का इस्तेमाल हुआ है। फोनों की कीमतों में भी काफी अंतर् है। जहां 11T Pro के 8+128GB वैरिएंट की कीमत 40,000 रूपए है, वहीँ Xiaomi 11i HyperCharge का ये मॉडल आपको 29,999 रूपए में मिल जायेगा।
3. iQOO 9 Pro/ iQOO 9 – 120W फ़ास्ट चार्जिंग
iQOO 9 सीरीज़ भी फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च हुई है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन हैं, जिनमें से इन दोनों (iQOO 9 और iQOO 9 Pro) स्मार्टफोनों में 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। अन्य फीचरों की बात करें तो iQOO 9 Pro Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ और iQOO 9 Snapdragon 888 चिपसेट के साथ मिलेंगे। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, दोनों में फ्रंट पर 16MP सेल्फी सेंसर है और दोनों ही Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलते हैं। लेकिन Pro मॉडल में 50+50+16 MP के ट्रिपल रियर कैमरा मिलते हैं, जिनकी परफॉरमेंस अच्छी है और ये गिम्बल टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। वहीँ iQOO 9 में 48+13+13 MP के तीन रियर कैमरा हैं। ये पढ़ें: Realme GT Neo 3 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ
4. Xiaomi Mi 11 Ultra – 67W फ़ास्ट चार्जिंग
Mi 11 Ultra भी Xiaomi के बेहतरीन स्मार्टफोनों में से एक है, जिसमें आपको 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है। इसके साथ आने वाले चार्जर से ये फ़ोन मात्र 37 मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा Mi 11 Ultra में फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 888 चिपसेट, 16GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में 50MP+48MP+48MP के तीन रियर कैमरे और 20MP का सेल्फी कैमरा फोटोग्राफी के लिए मिलता है।
5. Poco F3 GT – 67W फ़ास्ट चार्जिंग
Poco F3 GT को कंपनी ने गेमिंग फ़ोन के तौर पर लॉन्च किया है। फ़ोन में 5065mAh की बैटरी है, जो 67W चार्जर के साथ दी गयी है। इस चार्जर के साथ ये बैटरी 0 से 100% तक मात्र 42 मिनटों में चार्ज हो जाती है। बाकी स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, 26,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर, इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 64MP मुख्य कैमरा जैसे फ़ीचर हैं। ये स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था।
6. Realme 9 Pro+ – 65W फ़ास्ट चार्जिंग
Realme 9 Pro+ कंपनी का मिड-रेंज 5G फ़ोन है, जिसमें 4500mAh की बैटरी, 60W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। और इस चार्जर के साथ फ़ोन की बैटरी लगभग 30 मिनटों में फुल चार्ज हो जाती है। ये पढ़ें: Realme 9 Pro+ vs OnePlus Nord CE 2: 25,000 की कीमत में कौन सा फ़ोन ज़्यादा पावरफुल है ? Realme 9 Pro+ में 6.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है, लेकिन रिफ्रेश रेट यहां सिर्फ 90Hz का है। फ़ोन MediaTek Dimensity 920 चिपसेट पर काम करता है और साथ में 8GB तक की RAM और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गयी है। Realme 9 Pro+ इस कीमत में वो पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें आपको प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ मिल रहा है। इसमें 50MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
7. OnePlus Nord CE 2 – 65T वार्प चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग
OnePlus Nord CE 2 में भी 4500mAh की बैटरी है, लेकिन कंपनी ये दावा करती है कि फ़ोन के साथ आने वाले 65T Warp Charge फ़ास्ट चार्जर से इसे केवल 15 मिनटों में 75 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसकी कीमत Realme 9 Pro+ से भी कम है। फ़ोन में आपको फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, 64MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर सेंसर और फ्रंट पर 16MP का सेल्फी सेंसर जैसे फ़ीचर मिलते हैं।
8. OnePlus 10 Pro – 80W फ़ास्ट चार्जिंग
OnePlus 10 Pro चीन में और बाद में MWC 2022 में लॉन्च किया जा चुका है। ये Snapdragon 8 Gen 1 के साथ आये, पहले कुछ स्मार्टफोनों में शुमार है। इस फ्लैगशिप फ़ोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है, जिसके साथ मात्र 32 मिनट में इसकी 5000mAh की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी दिए गए हैं। इसके अलावा OnePlus 10 Pro के बाकी फ़ीचर भी काफी पावरफुल हैं। इसमें QHD+ AMOLED LTPO 2.0 डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस, LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज जैसे फ़ीचर हैं। फ़ोन में मुख्य कैमरा 48MP का है जो Sony IMX789 सेंसर के साथ, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा Samsung JN1 सेंसर के साथ और 8MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मौजूद है। फ्रंट पर 32MP का सेंसर भी Sony IMX615 सेंसर के साथ दिया गया है।
9. Realme GT 2 Pro – 65W फ़ास्ट चार्जिंग
Realme GT 2 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 के साथ 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आएंगे। यहां ट्रिपल रियर कैमरा में 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 लेंस के साथ, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 150 डिग्री फ़ील्ड ऑफ़ व्यू के साथ मिलता है। फ़ोन में DisplayMate द्वारा A+ सर्टिफिकेशन प्राप्त, 6.7-इंच की 2K LTPO AMOLED 120Hz डिस्प्ले, 1400 निट्स तक की ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ मिलती है। ये स्मार्टफोन भी मार्च 2022 में ही यानि केवल हफ्ते भर में ही भारत में लॉन्च हो सकता है।
10. Realme GT Neo 3 -150W फ़ास्ट चार्जिंग
ये स्मार्टफोन भी अभी चीन में लॉन्च हुआ है, लेकिन जल्दी ही भारत में भी इसके आने के आसार हैं। Realme GT Neo 3 में अब तक की सबसे तेज़ फ़ास्ट चारगीन तकनीक है। ये फ़ोन 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसकी बैटरी 4500mAh की है। साथ ही इसमें 5000mAh बैटरी मॉडल भी लॉन्च हुआ है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत लगभग 25,000 रूपए से शुरू होती है। इसमें सबसे तेज़ चार्जिंग के अलावा और भी कई ख़ास फ़ीचर मौजूद हैं, जैसे कि 6.7-इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000Hz टच सैंपलिंग रेट, लेटेस्ट Dimensity 8100 प्रोसेसर और साथ ही LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज। इन सबके अलावा भारत में और भी कई स्मार्टफोन हैं जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। इनमें Reno 6 Pro, Realme GT Neo 2, Realme GT Master Edition, iQOO 7 Legend, OnePlus 9 Pro, इत्यादि। इन सभी में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Δ